spot_img
Wednesday, December 11, 2024
spot_img
Homeबिहारमोतिहारीमोतिहारी रघुनाथपुर निवासी 35 हजार के इनामी शातिर के साथ शराब के...

मोतिहारी रघुनाथपुर निवासी 35 हजार के इनामी शातिर के साथ शराब के दो तस्कर गिरफ़्तार 

-

Nepal Boarder Raxaul news by अनिल कुमार।

रक्सौल पुलिस ने मोतिहारी के रघुनाथपुर निवासी अमीर सहनी के साथ पश्चिम चम्पारण के जौकटिया निवासी देवनंद सहनी को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस का कहना है कि अमीर 35 हजार का इनामी अपराधी है। बताया कि उसके अलावा एक अन्य तस्कर को काले रंग की स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया है।

एक अन्य तस्कर पश्तिमी चम्पारण के जौकटिया निवासी देवनंद सहनी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों नेपाल से शराब लोड कर भारत ला रहे थे।  

72 पेटियों में 648 लीटर शराब-

इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस ने 72 पेटी नेपाली कस्तूरी शराब जब्त की। 

प्रत्येक पेटी में 30 बोतल (300 एमएल) शराब थी। इस तरह कुल 648 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब जब्त की गई।  

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया –

गिरफ्तार इनामी अमीर सहनी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मोहन सहनी का पुत्र है। वहीं दूसरा तस्कर पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी देवनंद कुमार, पिता बागड़ सहनी है।  

शराब तस्करों ने खुली सीमा का लाभ उठाकर शराब की तस्करी की कोशिश की, लेकिन इस बार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। 35 हजार के इनामी अपराधी अमीर सहनी का पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।  

फोटो: काले स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब और 35 हजार का इनामी अपराधी अमीर सहनी के साथ एक अन्य गिरफ्तार। photo- deshvani

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts