रक्सौल।अनिल कुमार।
रक्सौल प्रखंड के आईसीपी रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक और प्रेसवार्ता आयोजित की गयी।
बैठक में पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पांडे, तथा सुगौली के पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन-
बैठक में सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और एनडीए गठबंधन ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए का लक्ष्य बिहार की 200 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करना है। चंपारण की 16 सीटें पिछली बार गठबंधन के खाते में गई थीं, जबकि इस बार 21 सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
महागठबंधन पर साधा निशाना-
सांसद जायसवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी हार से निराश होकर राष्ट्रीय जनता दल और उसके सहयोगी अब अव्यावहारिक वादों के सहारे जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन करोड़ युवाओं को नौकरी देने का दावा पूरी तरह अव्यावहारिक है और यह इस बात का संकेत है कि महागठबंधन ने पहले ही हार मान ली है।
एनडीए करेगा रिकॉर्ड प्रदर्शन-
सांसद ने विश्वास जताया कि एनडीए इस बार 2010 के चुनावी रिकॉर्ड को तोड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा, जदयू, रालोसपा, लोजपा और हम जैसे पांचों घटक दल मिलकर पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे। सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों को पूर्ण समर्थन देकर गठबंधन की जीत सुनिश्चित करेंगे।
उम्मीदवारों की घोषणा 13 अक्टूबर को-
डॉ. जायसवाल ने जानकारी दी कि 13 अक्टूबर की सुबह गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर तक बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने गठबंधन का एकमात्र नेता बताया और कहा कि हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी है।
मोदी करेंगे बूथ अध्यक्षों से संवाद-
सांसद ने यह भी बताया कि 15 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सभी बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। इससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार नौतन विधानसभा के एक बूथ अध्यक्ष को प्रधानमंत्री से संवाद का अवसर मिला था और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है।
प्रशांत किशोर पर मानहानि मामला दर्ज–
प्रेसवार्ता के दौरान सांसद ने बताया कि प्रशांत किशोर के खिलाफ 125 करोड़ रुपये की मानहानि वाद न्यायालय द्वारा स्वीकार कर ली गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को निर्धारित है। उन्होंने कहा कि यह कदम असत्य और भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ सच्चाई की जीत को सुनिश्चित करेगा।
संगठन की एकजुटता पर दिया बल-
अंत में सांसद ने कहा कि एनडीए गठबंधन एकजुट, संगठित और सशक्त रूप में चुनावी मैदान में उतर रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता के आशीर्वाद से एनडीए दोबारा प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगा।
फोटो, वीडियो – रक्सौल भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता
Motihari | Raxaul | The NDA aims to win 200 seats in Bihar and 21 seats in Champaran this time – Sanjay Jaiswal.