Motihari | रक्सौल | अनिल कुमार|
रक्सौल में मंगलवार की देर शाम दो मकानों में भीषण अगलगी हुई। दोनों मकानों में से एक में किरारान दुकान व दूसरे घर के एक हिस्से में लहठी गोदाम भी स्थित था।
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 स्थित नागा रोड पर जेपी स्कूल के समीप भी देर शाम अगलगी की घटना घटी। यहां लहठी व्यवसायी अनुज कुमार के मकान में अचानक आग लग गयी।
वहीं रक्सौल प्रखंड के पनटोका पंचायत अंतर्गत धुपवाटोला में मंगलवार देर शाम लगी भीषण आग में एक घर एवं उसमें संचालित किराना दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी। आग की लपटों से घर का एपी गैस सिलेंडर फटने से स्थिति और भवावह हो गयी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 स्थित नागा रोड पर जेपी स्कूल के समीप मकान में अनुज कुमार का पूरा परिवार रहता है और उसी भवन के एक हिस्से में लहठी का गोदाम भी स्थित है। अचानक आग लगने से देखते ही देखते पूरे मकान से धुआं और लपटें निकलने लगीं।
आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की और साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
इस घटना में भी काफी मात्रा में माल व सामान जलकर नष्ट हो गया, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लगातार दो अगलगी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं प्रशासन द्वारा दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी गई है।
फोटो-अगलगी की घटना घटी।
Motihari | Raxaul | A massive fire broke out in two houses and the grocery shop and lacquer bangles (or lacware) godown located inside them in Raxaul.












