‘नव अवंतिका’ पत्रिका का विमोचन और नए परीक्षा भवन का उद्घाटन।
रक्सौल से अनिल कुमार।
रक्सौल के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय ने गुरुवार को अपने स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया, जिसमें बिहार के प्रतिष्ठित साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। उन्होंने मुंख्य अतिथि के तौर पर ‘नव अवंतिका’ पत्रिका का विमोचन और नए परीक्षा भवन का उद्घाटन का उद्धाटन भी किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय शामिल हुए, जिनके आगमन से छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इसके बाद आगंतुकों को माला पहनाकर और दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय का भव्य स्वागत किया गया।
कुलपति के साथ कुलानुशासक डॉ. बीएस राय, सिनेटर डॉ. प्रमोद कुमार, विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य डॉ. अनिल सिन्हा, कॉमर्स विभाग के डीन प्रो. प्रेमानंद, रसायन शास्त्र के विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार, एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मृगेंद्र कुमार, एमजेके कॉलेज के प्राचार्य आरके चौधरी, नरकटियागंज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र राय, डॉ. मनदीप यादव, एसडीएम शिवांक्षी दीक्षित, प्रो. चन्द्रमा सिंह, और डॉ. हरिंद्र हिमकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस समारोह के दौरान कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने ‘नव अवंतिका’ पत्रिका का विमोचन किया और महाविद्यालय के नव निर्मित परीक्षा भवन का उद्घाटन किया।
कुलपति ने महाविद्यालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा-
इस अवसर पर कुलपति ने महाविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए कई सुझाव भी दिए और महाविद्यालय के प्रशासन को इसे कार्यान्वित करने का आग्रह किया।
फोटो: खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में स्वर्ण जयंती समारोह का उल्लास।
प्रमुख बिंदु:
- बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय रहे मुख्य अतिथि।
- ‘नव अवंतिका’ पत्रिका का विमोचन और नए परीक्षा भवन का उद्घाटन।
- महाविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय सहयोग और सरकारी सहायता पर जोर।
- Khemchand Tarachand College Celebrates Golden Jubilee with Renowned Bihar Literati