रक्सौल।अनिल कुमार।
रक्सौल प्रखंड के पनटोका पंचायत अंतर्गत धुपवाटोला में मंगलवार देर शाम लगी भीषण आग में एक घर एवं उसमें संचालित किराना दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी। आग की लपटों से घर का एपी गैस सिलेंडर फटने से स्थिति और भवावह हो गयी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग धुपवाटोला निवासी शिवशंकर प्रसाद बाबू साहब के घर में लगी। बताया जाता है कि आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से लपटें और तेज हो गयी।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग पटाखा या दीप से लगी बतायी जा रही है। प्रशासन ने जांच प्रारंभ कर पीड़ित परिवार की सहायता का आश्वासन दिया है।
फोटो -भीषण आग में एक घर एवं उसमें संचालित किराना दुकान पूरी तरह जलकर राख
Motihari Raxaul A house and the grocery store operating within it gutted in a massive fire, an AP gas cylinder also burst.












