Motihari |Raxaul|अनिल कुमार|
बिहार के रक्सौल में शराब तस्करों ने तस्करी का एक नया और चौंकाने वाला तरीका अपनाया है। वे मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी में गुप्त तहखाना बनाकर नेपाल से शराब की तस्करी कर रहे हैं।
पुलिस ने ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से शराब बरामद की है। बाइक के तहखाने से 12 बोतल बियर और 2 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।
तस्करी का अनोखा तरीका-
हरैया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग कर उसकी पेट्रोल टंकी के अंदर तहखाना बनाकर शराब ला रहा है। यह तहखाना इतनी सफाई से बनाया गया था कि सामान्य जांच में इसका पता लगाना लगभग नामुमकिन था। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर सीवान टोला में विशेष तलाशी अभियान चलाया।
संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी-
जांच के दौरान, पुलिस ने नेपाल की ओर से आ रहे एक संदिग्ध युवक को रोका। जब पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी की जांच की, तो उसमें एक गुप्त तहखाना मिला। इस तहखाने से 12 बोतल बियर और 2 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल-
गिरफ्तार युवक की पहचान जोकियारी गांव के शशि महतो के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि वह जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर रहा था, वह चोरी की थी। थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस अनोखे तरीके से शराब की तस्करी कर रहा था और पुलिस को शक भी नहीं हो रहा था।
पुलिस की आगे की कार्रवाई-
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी और शराब तस्करी दोनों मामलों में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और चोरी की मोटरसाइकिल तस्कर तक कैसे पहुंची।
Motihari | Raxaul| Hidden cellar in Motorcycle fuel tank using smudge liquor from nepal arrested