रक्सौल। अनिल कुमार।
सूचना पर पुलिस की छापेमारी–
रक्सौल थाना क्षेत्र में पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली। सूचना के आधार पर रक्सौल थाना पुलिस ने कौड़ीहार भगवानपुर आदर्शनगर मोहल्ले स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में छापामारी करते हुए चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई कार्रवाई–
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने जब उस मकान में दबिश दी तो मौके पर चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाए गए। तलाशी लेने पर एक अभियुक्त राहुल कुमार के पास से एक लाख एक हजार नेपाली रुपये नकद बरामद हुए।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान–
पुलिस ने जिन चारों को गिरफ्तार किया है, वे हैं —
- राहुल कुमार पिता गौरीशंकर, निवासी मुरलीयाचक, थाना बिस्फी, जिला मधुबनी (वर्तमान पता: कौड़ीहार, रक्सौल)
- रिकी प्रताप सिंह पिता विजय सिंह राजपूत, निवासी बिरगंज बसपाड़ा चौकी, जिला पर्सा (नेपाल)
- बलिराम महतो नोनिया पिता सन्तलाल महतो नोनिया, निवासी बिस्वा चौक बिरगंज, थाना बिस्वा चौकी
- प्रिंस कुमार सिंह पिता मोहन सिंह, निवासी आदर्शनगर, थाना रक्सौल, जिला पूर्वी चंपारण
विदेशी मुद्रा के स्रोत की जांच जारी–
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद नेपाली मुद्रा के स्रोत और इसके इस्तेमाल की दिशा में जांच जारी है। चारों अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में विदेशी मुद्रा से जुड़े कानूनी पहलुओं को देखते हुए पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आए संकेत–
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिले हैं कि यह मामला संदिग्ध आर्थिक गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।
Motihari | Raxaul| A major success for Raxaul Police: Four arrested with one lakh one thousand Nepali Rupees
Motihari, Raxaul Latest news, Four arrested, 1.01 lakh Nepali Rupees seized,












