भव्य समारोह में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण।
रक्सौल। अनिल कुमार। बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ की नई कार्यसमिति का गठन और शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन बीरगंज स्थित संघ के कार्यालय के सभागार में किया गया। मीडिया प्रभारी शंभु प्रसाद चौरसिया ने जानकारी दी कि इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद गौतम सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुआ, जिसमें आलोक कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद निजामुद्दीन और दिनेश प्रसाद उपस्थित रहे। रक्सौल चैम्बर द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद गौतम को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
भारत-नेपाल व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर जोर
कार्यक्रम के दौरान मंच से आलोक कुमार श्रीवास्तव ने दोनों देशों के उद्योग और व्यापार संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा नेपाल-भारत व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी, जिसमें एयरपोर्ट, रेलवे ओवरब्रिज और रक्सौल-हल्दिया रोड का निर्माण भी शामिल है।
ई-रिक्शा स्टैंड के एकीकरण पर चर्चा
इसके अलावा, नो मेंस लैंड पर भारत और नेपाल के ई-रिक्शा स्टैंड को एकीकृत करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई, जिससे व्यापारियों और यात्रियों को सुविधा मिल सके। इस प्रस्ताव को सकारात्मक रूप से लिया गया और भविष्य में इस पर कार्य किए जाने की संभावना जताई गई।
पूर्व अध्यक्ष ने किया सम्मानित
समारोह के अंतिम चरण में पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स को सम्मानित किया और महासचिव आलोक श्रीवास्तव को मोमेंटो प्रदान किया। यह आयोजन भारत और नेपाल के व्यापारिक समुदाय के बीच सहयोग और सौहार्द को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।