Motihari Latest news|Indo-Nepal Border| Raxaul| अनिल कुमार|
सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन, 13 जुलाई से 8 अगस्त तक संचालन-
श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर में जलाभिषेक के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने रक्सौल से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 13 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन—रविवार, मंगलवार और शुक्रवार—को चलेगी।
- ट्रेन नंबर 05545 रक्सौल-देवघर स्पेशल– सुबह 5:15 बजे रक्सौल से चलेगी और शाम 4:50 बजे देवघर पहुंचेगी।
- वापसी में ट्रेन नंबर 05546 देवघर से शाम 5:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
- यह ट्रेन सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, किउल, जमालपुर, भागलपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे ने मेला के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई अन्य स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े हैं।
रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और सुविधाओं का लाभ उठाएं।
Motihari | Raxaul-Devghar Special Train to Run for Devotional Convenience During Shravan Mela