Raxaul| अनिल कुमार|
1. रक्सौल में एसएसबी ने दिखाई सतर्कता
रक्सौल (अनिल कुमार): भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए नेपाल से भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे विदेशी नागरिक हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मैत्री पुल के पास की गयी। दरअसल कनाडाई नागरिक Non residendt Indian है जो मूल रूप से भारत के पंजाब का मूल निवासी रहा है।
2. पकड़ा गया व्यक्ति कनाडा का नागरिक, मूल रूप से पंजाब का रहने वाला
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। वह कनाडा का नागरिक है, लेकिन मूल रूप से पंजाब के कपूरथला का निवासी रहा है। जांच में पता चला कि वह पहले भारतीय नागरिक था, पर अब कनाडा की नागरिकता प्राप्त कर चुका है।
3. बिना वीजा के कर रहा था भारत में प्रवेश
हरप्रीत सिंह नेपाल से भारत में बिना वैध वीजा के प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। SSB ने जब जांच की तो उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ में उसने बताया कि वह 2023 में भारत आया था, लेकिन उसका वीजा 2024 में ही खत्म हो चुका था।

4. नेपाल के रास्ते कनाडा लौटने की कर रहा था कोशिश
हरप्रीत ने बताया कि पंजाब में किसी व्यक्ति ने उसे सलाह दी थी कि वह नेपाल के रास्ते हांगकांग जाए और वहां से कनाडा लौट जाए। इसी योजना के तहत वह रक्सौल के रास्ते नेपाल गया, लेकिन काठमांडू एयरपोर्ट पर उसे बताया गया कि भारत के इमिग्रेशन की मुहर के बिना वह यात्रा नहीं कर सकता। इसके बाद वह फिर से भारत लौटने की कोशिश कर रहा था, जहां उसे पकड़ लिया गया।
5. भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा और कड़ी
थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हाल के दिनों में एक अमेरिकी नागरिक और चार चीनी नागरिक भी इसी तरह अवैध प्रवेश करते पकड़े गए थे। अब एक कनाडाई नागरिक की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है।
6. आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी
हरप्रीत सिंह से गहन पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि वह अकेले था या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
फोटो विवरण:
कनाडाई नागरिक हरप्रीत सिंह भारत-नेपाल सीमा पर अवैध प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया
Motihari|Raxaul| Canadian Citizen (NRI) Harpreet Singh Caught by SSB While Illegally Crossing the India-Nepal Border at Raxaul