रक्सौल।अनिल कुमार।
लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन रक्सौल स्थित 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संदीक्षा सदस्याओं एवं बलकार्मिकों ने तिलावे मठ छठ घाट पर भगवान भास्कर को उषा अर्घ्य अर्पित कर पूजा-अर्चना की। श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सभी ने छठी माई से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
कमांडेंट संजय पांडेय के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर
इस अवसर पर कमांडेंट संजय पांडेय के दिशा-निर्देशन में घाट परिसर में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आए जरूरतमंद लोगों को चिकित्सीय परामर्श और निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध करायी गयी।

स्थानीय लोगों ने की एसएसबी की जनसेवा भावना की सराहना–
कार्यक्रम में बलकार्मिकों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
स्थानीय लोगों ने एसएसबी की मानवीय सेवा और जनकल्याणकारी भावना की खुलकर प्रशंसा की।

फोटो, वीडियो: 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल ने छठ घाट पर दिया उषा अर्घ्य, आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Motihari | Raxaul | The 47th Battalion SSB Raxaul offered ‘Usha Arghya’ at the Chhath ghat and organized a free medical camp.
Motihari, Raxaul, The 47th Battalion SSB, offered the morning Arghya, at the Chhath ghat, organized a free medical camp,












