Motihari | Rajepur|
मौके से लोकलमेड पिस्टल, चार कारतूस, पाँच मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट कार जब्त-
पूर्वी चम्पारण जिले की राजेपुर पुलिस ने हाइवे पर लूट-पाट करने की तैयारी में जा रहे पाँच शातिर बदमाशों को पिस्टल के साथ धर दबोचा है। पुलिस की मुस्तैदी के कारण सभी बदमाश पकड़े गये।
पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक लोकलमेड पिस्टल, चार कारतूस, पाँच मोबाइल फोन और एक मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट सिल्वर रंग की कार ज़ब्त की है। गिरफ़्तार बदमाश चकिया-कॉंटी एनएच पर लूटपाट करने जा रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की-
पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार चन्दन ने बताया –
“गुरुवार की भोर में सूचना मिली थी कि राजेपुर से तेतरिया की ओर बदमाश स्विफ्ट कार में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। त्वरित कार्रवाई के तहत राजेपुर पुलिस के सहयोग से तगड़ी घेराबंदी की गयी। तेतरिया-मधुबन पथ में बबलू चौधरी के चिमनी के पास पुलिस ने उक्त वाहन को पकड़ लिया।”
बताया कि अंधेरा होने के कारण बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़ कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान-
गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिगहा गांव निवासी नंदू राय के पुत्र सत्यम कुमार (22), मठिया मोसन्डी गांव के बच्चा कुमार के पुत्र राजा कुमार, पूर्वी चम्पारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकटी गांव के सुरेंद्र राय के पुत्र नितेश कुमार (24), उसी गांव के उमेश प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार (23), एवं सकलदेव भगत के पुत्र राजेश कुमार (23) शामिल हैं। सभी की उम्र बाइस से चौबीस वर्ष के बीच है। इनके पास से एक पिस्टल, लोडेड मैग्जीन में चार कारतूस, पाँच मोबाइल फोन और एक मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट कार बरामद हुई है।
लूट की साजिश का खुलासा, पुलिस टीम ने सराहनीय कार्रवाई की-
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे चकिया-कांटी एनएच पर सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इस गिरफ्तारी अभियान में थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ, अपर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार उपाध्याय, दारोगा अमर कुमार पासवान और शस्त्र बल की अहम भूमिका रही।
Motihari | Rajepur| Five Miscreants with Pistol Arrested While Ready for Robbery on Chakia-Kanti NH.