वारंट के बाद नेपाल में बहन यहाँ रह रह था छुपकर, 1 जनवरी को आया था यहाँ।
सीसी टीवी फुटेज से हाजत में Suicide की पुष्टि, एसपी ने चौकीदार को किया निलंबित।
Motihari/ Ragunathpur today’s big breaking News by निखिल विजय सिंह।
मोतिहारी के रघुनाथपुर थाने (Police custody) में गिरफ्तार पत्नी-प्रताड़ना के अभियुक्त ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना रविवार देर शाम की है। पुलिस का कहना है कि सीसी टीवी फ़ुटेज में फाँसी लाकर आत्महत्या करते देखा गया है।
मृतक की पहचान रघुनाथपुर मोहल्ला निवासी मुन्ना साह के रूप की गई है। पत्नी संगीता देवी ने उसपर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाया था।
बताया गया है कि अभियुक्त मुन्ना साह ने अपने ही मफलर से फंदा बनाकर आत्महत्या की है। इस मामले में एसपी ने तौकीदार को निलंबित कर दिया है।
घटना के संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विधिवत इन्वेस्ट बनाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
थाना पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। घटना के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात और एसडीपीओ खुद थाना में पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
पत्नी कराया की थी पति के खिलाफ FIR-
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पति पर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसी वजह से पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। इस दौरान उसपर गैर जमानती वारंट जारी हुआ।
पत्नी संगीता देवी के अनुसार वारंट जारी होने के बाद उसका नेपाल में अपनी बहन के यहाँ छुपकर रहता था। इसी महीने की एक तारीख़ को मेतिहारी आया था।
जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस मुन्ना साह को हाजत में बंद रखा था। इसी दौरान रविवार को मुन्ना साह में अपने मफलर से फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।
घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी। सूचना पर मेतिहारी एसपी और एसडीपीओ थाना पहुंचे और अपनी जांच प्रक्रिया शुरू की।