Motihari | सूचना एवं जनसंपर्क विभाग|
शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश
14 नवम्बर को होगी मतगणना, सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था
मतगणना केंद्र पर बिना प्रवेश पत्र (पास) के अनाधिकृत प्रवेश वर्जित

मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी — प्रशासन पूरी तरह सतर्क–
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
इसी क्रम में पूर्वी चंपारण समाहरणालय, मोतिहारी स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मतगणना कार्य से जुड़े सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की विस्तृत ब्रीफिंग की।

जिलाधिकारी बोले — मतगणना सबसे संवेदनशील चरण, बरतें पूरी सतर्कता–
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि मतगणना कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील चरण है।
उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे पूर्ण सतर्कता, निष्पक्षता और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी तथा सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रखी जाएगी।

14 नवम्बर को होगी मतगणना, सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त–
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना 14 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को निर्धारित है।
इसको लेकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, CCTV निगरानी, मतगणना टेबल की व्यवस्था, बिजली व संचार सुविधा, मीडिया सेंटर और पार्किंग की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक अधिकारी और टेबल सुपरवाइजरों को EVM और VVPAT की गिनती से संबंधित सभी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
किसी भी शंका या आपत्ति की स्थिति में तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी रह सके।

सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय प्रबंध — एसपी ने दिए सख्त निर्देश–
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मतगणना स्थल के भीतर और बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।
उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांति के साथ सम्पन्न हो तथा परिणाम समय पर घोषित किए जा सकें।
दोनों मतगणना केंद्रों का निरीक्षण और जिम्मेदारियों का निर्धारण–
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज एम.एस. कॉलेज मतगणना केंद्र और डायट छतौनी केंद्र का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि एम.एस. कॉलेज मोतिहारी मतगणना केंद्र की संपूर्ण जिम्मेदारी अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा को दी गई है,
जबकि डायट छतौनी केंद्र का प्रभार एडीएम (PGRO) शैलेंद्र कुमार भारती को सौंपा गया है।
Motihari | Preparations for vote counting are complete; the District Administration held a detailed briefing for officials.











