Today’s Big breaking Crime news of east champaran Bihar by
निखिल विजय कुमार सिंह।
पूर्वी चम्पारण के पीपरा थाना क्षेत्र में हुए अजीत कुमार उर्फ अजीत भगत हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त गोलू कुमार ने पुलिस के दबाव के कारण सोमवार को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
इससे पहले इस मामले में नामजद अभियुक्त हत्या के कथित मुख्य साज़िशकर्ता महुआवा निवासी विनोद प्रसाद ने 12 जनवरी 2025 को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
आरोप, फोन कर देता था शादी काटने की धमकी-
पुलिस के अनुसार मृतक अजीत भगत पर विनोद प्रसाद की बेटी की शादी काटने की धमकी का आरोप है। स्वयं विनोद प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि उनकी पुत्री की शादी तय हो गयी थी और अजीत भगत उनकी बेटी की शादी तोड़वा देने की बार-बार धमकी दे रहा था।
घटना का विवरण–
दिनांक 05 जनवरी 2025 को अजीत कुमार की हत्या कर शव को छिपाने के मामले में मृतक की मां गीता देवी, पति मुखलाल भगत, निवासी विशुनपुरा, थाना-पीपरा द्वारा दी गई शिकायत पर पीपरा थाना कांड संख्या-357/24 दर्ज किया गया था।
पुलिस ने SDPO चकिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की। पुलिस दबिश के कारण मुख्य अभियुक्त गोलू कुमार, निवासी महुआवा, ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।
प्राथमिक अभियुक्त का बयान–
इससे पहले इस मामले में नामजद अभियुक्त विनोद प्रसाद, पिता दशई भगत, निवासी महुआवा, ने 12 जनवरी 2025 को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में विनोद प्रसाद ने बताया कि वह अपनी पुत्री की शादी दिसंबर 2024 में तय कर चुके थे। शादी के बाद मृतक अजीत कुमार उसे बार-बार कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए धमकियां दे रहा था। उसने 14 नवंबर 2024 को भी धमकी दी, जिसके बाद विनोद प्रसाद ने अपने साला संजय भगत से मामले को समझाने को कहा।
समझाने के दौरान अजीत कुमार ने अपने मौसा संजय भगत से गाली-गलौज और हाथापाई की थी।
हत्या की साजिश और घटना–
बयान के अनुसार, 23 नवंबर 2024 को विनोद प्रसाद दिल्ली से अपने गांव महुआवा आया और गोलू कुमार व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अजीत कुमार की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत गोलू कुमार को एक लाख रुपये एडवांस और दो लाख रुपये बाद में देने की बात कही गई।
29 नवंबर 2024 को गोलू कुमार ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर मृतक अजीत कुमार को गांव के बलवा टोला बुलाया और हत्या कर दी। शव को छिपा दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई जारी–
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।