spot_img
Saturday, October 18, 2025
Homeबिहारमोतिहारीमोतिहारी : मक्के के खेत में मिली लोकलमेड रायफल, इलाके में भय

मोतिहारी : मक्के के खेत में मिली लोकलमेड रायफल, इलाके में भय

-

Motihari |

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास तेज रायफल रखने वालों की पहचान में जुटी पुलिस

घटना का विवरण

शनिवार को सुन्दरापुर मुशहरी टोला के पास स्थित मक्के के खेत में पुलिस ने छापेमारी की और वहां से एक लोकलमेड रायफल बरामद की है। सूचना के मुताबिक, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी तथा क्षेत्र में हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिसबल लगातार भ्रमणशील था।

सूचना पर कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि मुशहरी टोला के समीप मक्के के खेत में रायफल छुपाकर रखी गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और लावारिस हालत में पड़ी रायफल को जब्त कर लिया।

जांच की स्थिति

थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि रायफल किसने रखी, किसकी है, और इसके पीछे किन लोगों का हाथ है—इन सभी बिंदुओं की पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस स्थानीय स्तर पर सूचना संग्रह कर फरार अपराधियों की खोज में लगी हुई है।

पुलिस की सक्रियता

इलाके में रायफल बरामदगी के बाद पुलिस सक्रिय है और क्षेत्र में सतत निगरानी रख रही है, ताकि किसी भी अपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

Motihari| Locally-Made Rifle Found in Maize Field, Fear Grips Area

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts