spot_img
Sunday, January 11, 2026
Homeबिहारमोतिहारीपूर्व ज़िला पार्षद के भाई की हत्या की थी तैयारी, छह अपराधी...

पूर्व ज़िला पार्षद के भाई की हत्या की थी तैयारी, छह अपराधी गिरफ्तार, हथियार ज़ब्त

-

Motihari | बंजरिया |


पूर्वी चम्पारण जिले की बंजरिया पुलिस ने पूर्व ज़िला पार्षद सुरेश यादव के भाई विजय यादव की हत्या की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में कुल छह अपराधी पकड़े गए हैं, जबकि दो पिस्तौल, दो मैगज़ीन, 12 कारतूस, दो बाइक और छह मोबाइल फोन ज़ब्त किये गये हैं।

बंजरिया-23 के ज़िला पार्षद सुरेश यादव की हत्या नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौक स्थित केन सोसायटी ऑफिस गेट के पास गोली मारकर कर दी गयी थी। विजय यादव इस हत्याकांड के मुख्य गवाह हैं। पुलिस का कहना हैं कि पूर्व पार्षद हत्याकांड में शामिल अपराधी, गवाहों को ही खत्म करने की फिराक में लगे थे।

सूचना पर की गई बड़ी कार्रवाई-

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी चैलाहां कोठी भूतही माई स्थान के पास हत्या की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों — प्रीतम गिरि, अली बक्स अनवर (दोनों अरेराज थाना क्षेत्र) और मोहम्मद रियाज़ आलम (चैलाहां कोठी, बंजरिया) को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो पिस्तौल, 12 कारतूस, तीन स्मार्टफोन और दो बाइक बरामद किये गये हैं।

साजिशकर्ताओं ने खोला बड़ा राज़-

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे बंजरिया-23 के पूर्व ज़िला पार्षद सुरेश यादव की हत्या में भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि वे उस मामले के गवाह और वादी विजय यादव सहित अन्य गवाहों की हत्या करने की फ़िराक़ में थे। पूछताछ में इन्होंने अपने तीन अन्य सहयोगियों के नाम भी बताये।

तीन और अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे-

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने बाकी तीन अपराधियों — छोटू पटेल (अरेराज वार्ड नं. 10), महबूब ख़ान (इजरा नवादा, संग्रामपुर) और आशुतोष कुमार (चैलाहां बाबू टोला, बंजरिया) को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो मैगज़ीन और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये।

डीएसपी ने दी जानकारी-

सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस साजिश के तार विदेशों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुँचने में लगी है और जल्द ही बाकी अपराधियों तक भी पहुँचने की उम्मीद है।

पुराना मामला: सुरेश यादव हत्या कांड-

ग़ौरतलब है कि बंजरिया-23 के ज़िला पार्षद सुरेश यादव की हत्या नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौक स्थित केन सोसायटी ऑफिस गेट के पास गोली मारकर कर दी गयी थी।

विशेष टीम ने दी सफलता को अंजाम-

छापेमारी दल में बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, पुअनि विजय कुमार पांडेय, परिपुअनि चंद्र प्रताप, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजीव कुमार, एसटीएफ टीम, ज़िला आसूचना इकाई तथा बंजरिया रिज़र्व गार्ड के सदस्य शामिल थे।


Motihari | Banjariya | Plot to Murder Former District Council Member’s Brother Foiled, Six Criminals Arrested, Weapons Seized.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts