रात के सघन अभियान में प्रशासनिक टीम की बड़ी कार्रवाई–
दिनांक 25 अगस्त 2025 की रात करीब 12:30 बजे, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की।
प्रशासन व पुलिस की टीम ने एक पिकअप वैन से 103 बोरा यूरिया खाद बरामद किया है।
मुफ्फसिल थाना पुलिस और बंजरिया थाना की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पिकअप का चालक भागने में सफल रहा। हालांकि, पुलिस ने लोकनाथपुर निवासी विकेश कुमार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में विकेश ने बताया कि खाद छपरा के प्रेमा मोड़ से वीरेंद्र कुशवाहा से खरीदी थी। वह प्रति बोरा यूरिया 550 रुपए में खरीदकर 700-800 रुपए में बेचता था। यह खाद मटुवा चवर स्थित ईंट-भट्ठा के ऑफिस में छिपाकर रखी गयी थी।
कटहां गांव में चला अभियान-
मोतिहारी प्रखंड अंतर्गत कुंवारी देवी चौक के समीप कटहां गांव में प्राप्त सूचना के आधार पर इस छापेमारी को अंजाम दिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी-
अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) सुश्री श्वेता भारती (भा.प्र.से.), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने किया।
113 बोरा यूरिया जब्त, तस्कर गिरफ्तार-
कार्यवाही के दौरान प्रशासन ने इफ्को कंपनी के 113 बोरे यूरिया बरामद किए। मौके से पकड़े गये तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कृषि विभाग अलर्ट–
जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया-
“इस तरह की अवैध भंडारण व तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसानों को समय पर प्रमाणित खाद उपलब्ध हो सके।”
113 Bags of Illegal Urea Seized Near Kunwari Devi Chowk in Motihari