नई दिल्ली। पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान से विकास की नई दिशा में तेजी से बढ़ रहा है देश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ के तीन वर्ष पूरे होने की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह योजना भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसने देश में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को मजबूत किया है और विकास की गति को तेज किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और माईगव की पोस्ट को साझा करते हुए कहा, “पीएम गतिशक्ति योजना ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर और तेज़ विकास सुनिश्चित किया है। इसके तहत लॉजिस्टिक्स की दक्षता में सुधार हुआ है, देरी कम हुई है, और लोगों के लिए नए अवसर उत्पन्न हुए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि गतिशक्ति के माध्यम से भारत अपने विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है, और यह पहल प्रगति, उद्यमशीलता और नवाचार को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।