मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर प्रखंड की सोनवाल पंचायत में युवा मंडल का गठन किया गया। युवा मंडल का नाम-‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर युवा समिति, सोनवल’ रखा गया।
सोनवाल स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एमएस कॉलेज मोतिहारी की एनएसएस इकाई की बैठक के बाद समिति गठित की गयी।
नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना, मुंशी सिंह कॉलेज मोतिहारी की प्रेरणा से आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से युवा मंडल का नाम ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर युवा समिति सोनवल’ रखा गया।
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक युवा मंडल की बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता सोनवल पंचायत की मुखिया इशरत बानो ने की।
इस समिति का उद्देश्य पंचायत के युवाओं की छिपी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने के साथ-साथ पंचायत के समग्र विकास में योगदान देना है।
बैठक में समिति के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया, जिसमें वरुण पासवान को अध्यक्ष, अफाक आलम को उपाध्यक्ष, अमिरका कुमार चौरसिया को सचिव, सूरज कुमार मिश्रा को सह सचिव, हरिओम पासवान को कोषाध्यक्ष, रत्नेश्वर कुमार चौरसिया को संयोजक और संतोष कुमार चौरसिया को सह संयोजक नियुक्त किया गया।
सलाहकार समिति के सदस्य चंदन कुमार मिश्रा, उमेश पांडेय, अशर्फी प्रसाद, असलम हुसैन, ब्रजेश कुमार, रामधारी पासवान, सचिन कुमार, प्रभेश भगत, शंभू पासवान इत्यादि बनाए गए। बैठक में युवा समिति के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें राहुल कुमार मिश्रा, रंजीत पासवान, संदीप कुमार राम, और अन्य युवा शामिल थे।
इस मौके पर आजाद यूथ ऑर्गेनाइजेशन पहाड़पुर के अध्यक्ष अफाक आलम, पंचायत के वार्ड सदस्यों सायरा खातून, शाहीन आलम, और प्राणवती देवी समेत कई आमंत्रित ग्रामीण भी उपस्थित थे।