spot_img
Sunday, January 11, 2026
Homeबिहारबेतियापत्नी पर बंदूक तानने वाला पति गिरफ्तार, एक दोनाली बंदूक बरामद

पत्नी पर बंदूक तानने वाला पति गिरफ्तार, एक दोनाली बंदूक बरामद

-

Bettiah| हृदयानंद सिंह यादव|

पत्नी से विवाद के बाद हथियारबंद धमकी

पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया अनुमंडल अंतर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी पंचायत स्थित कठघरवा गांव में घरेलू विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर अवैध बन्दूक तान दी। घटना के बाद मामला तूल पकड़ा तो सूचना शिकारपुर थाना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गये।

शेख सलाउद्दीन पर गंभीर आरोप-

सूत्रों के अनुसार शेख सलाउद्दीन उर्फ नन्हक, पिता शेख सर्फूद्दीन, कठघरवा गांव के वार्ड संख्या 12 में अपने कुछ सहयोगियों के साथ पहुंचा था, जहां विवाद के दौरान उस पर पत्नी को हथियार के बल पर धमकाने का आरोप है। ग्रामीणों का कहना है कि डर के माहौल में पत्नी ने ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी।

देर रात छापेमारी, आरोपी गिरफ्तार-

शिकारपुर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात सूचना के आधार पर कठघरवा गांव में छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 12 निवासी शेख सलाउद्दीन को हिरासत में लिया और उसके घर के एक कमरे में रखे लोहे के बक्से से एक अवैध दो नाली बंदूक बरामद की। बरामद हथियार को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी।

बड़ी वारदात की आशंका, समय पर कार्रवाई-

पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार युवक अवैध हथियार के सहारे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। समय रहते हुई पुलिस की कार्रवाई से संभावित अपराध को टाला जा सका और इलाके में फैली आशंका को भी काफी हद तक शांत किया गया।

मामला दर्ज, न्यायालय के सुपुर्द-

शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह के मुताबिक शेख सलाउद्दीन के विरुद्ध अवैध हथियार रखने और उसके दुरुपयोग के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है। कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है।

Bettiah | Husband Arrested for Pointing Gun at Wife, Double-Barrel Rifle Recovered

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts