Bettiah | हृदयानंद सिंह यादव|
व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए महिला से अश्लील हरकतें कर ब्लैकमेल करने वाला अभियुक्त पकड़ा गया
बेतिया साइबर थाना ने एक महिला द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो भय दिखाकर अश्लील वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करता था।
मामले की शुरुआत ऐसे हुई-
पीड़िता ने साइबर थाना में आवेदन दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पति की आवाज में फोन कर यह झूठ बताया कि उनके पति को गलत कार्य करते हुए पकड़ा गया है। इसके बाद अभियुक्त ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक हरकत करने को मजबूर किया और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल किया।
इस आधार पर बेतिया साइबर थाना कांड संख्या 21/25, दिनांक 08 जून 2025 को मामला दर्ज किया गया था।
तकनीकी जांच और गिरफ्तारी-
तकनीकी जांच में मुख्य आरोपी की पहचान सचिन कुमार तिवारी, उम्र 27 वर्ष, पिता मुरारी तिवारी, वार्ड संख्या 19, पुड्डुकिया (जैतिया), थाना चनपटिया, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में हुई।
पुलिस ने उसे 17 नवम्बर 2025 को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग मिली।
अभियुक्त का कबूलनामा-
पूछताछ में सचिन तिवारी ने न केवल अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि यह भी बताया कि उसने इसी तरह के कृत्य लगभग 50 से 52 महिलाओं और लड़कियों के साथ किये हैं।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति:
सचिन कुमार तिवारी (27 वर्ष), पिता – मुरारी तिवारी, वार्ड संख्या 19, पुड्डुकिया (जैतिया), थाना – चनपटिया, जिला – पश्चिम चंपारण।
बरामद सामान:
मोबाइल फोन – 01 (जिसमें आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है)
बेतिया पुलिस की अपील
बेतिया पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति वित्तीय या साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
नजदीकी थाना या बेतिया साइबर थाना में भी शिकायत की जा सकती है।
बेतिया पुलिस — आपकी सेवा में सदैव तत्पर।
Bettiah | Big action by Bettiah Cyber Police Station, accused of blackmailing a woman arrested.












