SHABD, Dehradun, July 31,
उत्तराखंड सरकार धर्मांतरण के मामलों पर लगातार सख्ती बरत रही है-
उत्तराखंड सरकार धर्मांतरण के मामलों पर लगातार सख्ती बरत रही है। इसी मुद्दे पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बड़ा बयान दिया है।
उनका कहना है कि जबरन या लालच देकर धर्मांतरण करवाना न केवल गैरकानूनी है बल्कि समाज के लिए भी घातक है। उन्होंने कहा कि यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून भी इसी दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है।
इस कानून से समाज में एक समानता आएगी और जबरन धर्मांतरण जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी। उत्तराखंड सरकार धर्मांतरण और यूसीसी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कानून के माध्यम से कड़ी कार्रवाई कर रही है। और अब वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का समर्थन सरकार के रुख को और मज़बूती देता है।
बाइट- शादाब शम्स, अध्यक्ष, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड
Dehradun | Uttarakhand: Strictness on religious conversion is necessary, UCC will bring equality – Waqf Board Chairman Shadab Shams