पटना से स्थानीय संपादक जितेंद्र कुमार सिन्हा|—
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से पत्रकारों को बड़ी राहत
राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों की पेंशन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी के फैसले ने बिहार के मीडिया जगत में खुशी की लहर दौड़ा दी है। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (I.F.W.J.) ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार का दिल से धन्यवाद किया है।
पेंशन राशि में बड़ा इजाफा — क्या है नया प्रावधान
अब तक सेवानिवृत्त पत्रकारों को प्रतिमाह ₹6,000 और उनके निधन के बाद आश्रितों को ₹3,000 मिलते थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदनशील पहल के बाद यह राशि बढ़ाकर क्रमशः ₹15,000 व ₹10,000 प्रतिमाह कर दी गयी है। यह बढ़ोतरी वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए आर्थिक सहारा के साथ-साथ मनोबल बढ़ाने वाला कदम भी है।
IFWJ ने लिया प्रस्ताव का स्वागत — वरिष्ठ पत्रकारों को संजीवनी
IFWJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, उपेंद्र सिंह राठौर, मोहन कुमार और महासचिव विपिन धूलिया ने संयुक्त बयान में फैसले को सराहा। बिहार इकाई के अध्यक्ष प्रमोद दत्त, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिन्हा, मुकेश महान, आरती कुमारी, महासचिव सुधीर मधुकर, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह समेत कई अधिकारियों ने इसे पत्रकार हित में साहसिक फैसला बताया।
पिछले कई वर्षों से लंबित थी मांग — अब पत्रकारों को मिला सम्मान
I.F.W.J. लंबे समय से पेंशन राशि बढ़ाने की मांग कर रहा था, ताकि जिन पत्रकारों ने जीवनभर निष्पक्ष पत्रकारिता की, वे बुजुर्गावस्था में उपेक्षा का शिकार न हों। अब सरकार के इस फैसले से पत्रकारों के योगदान को उचित सम्मान मिला है।
किन्हें मिलेगा बढ़ी हुई पत्रकार पेंशन?
बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली-2019 के अनुसार वे पत्रकार जो राज्य के निवासी हों, या जिन्होंने कम से कम 20 वर्षों तक बिहार के मीडिया संस्थान में सेवा दी हो, और जिनकी उम्र 60 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे इस योजना के पात्र हैं।
दूसरे राज्यों के लिए भी मिसाल — लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मिली मजबूती
यह निर्णय न केवल वरिष्ठ पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराएगा, बल्कि पत्रकारिता को स्थायित्व देने के लिए जरुरी है। अन्य राज्यों के लिए भी यह एक प्रेरणादायक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
Patna| Bihar Government Makes Historic Increase in Journalist Pension — Now ₹15,000 for Journalists and ₹10,000 for Dependents
IFWJ Expresses Gratitude
Sources