Motihari Latest news| Indo-Nepal Border| Raxaul| अनिल कुमार|
पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा में सीएसपी संचालक से 5.35 लाख की लूट के बाद तीन घंटे घेराबंदी की में अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण कर दिया।
दिनदहाड़े बैंक मित्र से लूट का मामला
शुक्रवार को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पखनहिया रोड स्थित मुशहरी गांव के पास सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालक से 5 लाख 35 हजार रुपये की लूट से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि जैसे ही लुटेरों ने बैग छीना, तुरंत ग्रामीणों ने उनका पीछा किया।
अपराधियों ने गन्ने के खेत में ली शरण
घटना के बाद लुटेरे ग्रामीणों से बचने के लिए पास के गन्ने के खेत में जाकर छिप गए। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गयी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर खेत के चारों ओर घेराबंदी कर दी। करीब तीन घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त प्रयास से इलाके को घेर लिया गया।
तीन घंटे की घेराबंदी और पुलिस की सूझबूझ
रक्सौल के एसडीपीओ मनीष आनंद के नेतृत्व में चलाए गए घेराबंदी अभियान के दौरान किसी भी व्यक्ति को खेत से बाहर निकलने नहीं दिया गया। आखिरकार चारों ओर से घिरे हुए अपराधियों को हार मानते हुए आत्मसमर्पण करना पड़ा।
ग्रामीणों की सक्रियता और पुलिस की तत्परता ने बचाई स्थिति
अपराधियों के पकड़े जाने के दौरान गुस्साए ग्रामीण उन्हें मारने पर आमादा थे, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए हालात को संभाल लिया। अपराधियों को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया और लूटे गए रुपये बरामद कर लिए गए।
आगे की कार्रवाई जारी
घटना के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। इस घटना में पुलिस और आम लोगों की सक्रियता से बड़ी अनहोनी टल गई।












