मोतिहारी| Latest news | पूर्वी चंपारण के पीपरा थाना क्षेत्र के खैरी जमुनिया गांव में 1 जुलाई को हुए सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक अनिरुद्ध कुमार से 5 लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य की पहचान कर उनकी तलाश जारी है।
पुलिस ने CSP संचालक लूट कांड का उद्भेदन करते हुये 02 अभियुक्तों को कट्टा, मोटरसाइकिल एवं लूटी गयी राशि में से 35000 रुपयों के साथ गिरफ़्तार किया हैं।
मुख्य अपराधी और लाइनर गिरफ्तार
पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस लूट कांड में शामिल दो प्रमुख व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक दीपक कुमार को इस लूट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, और दूसरा मुनचुन कुमार है, जिसने इस घटना में लाइनर (सूचना देने वाले) की भूमिका निभाई थी।
बरामद सामान और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने गिरफ्तार दीपक कुमार की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा बरामद किया है. साथ ही, लूटे गए ₹5,00,000 में से ₹35,000 भी बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार मास्टरमाइंड दीपक कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2021 में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें वह जेल भी जा चुका था। जेल से निकलने के बाद भी वह आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था। मुनचुन कुमार ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने लूट में लाइनर की भूमिका निभाई थी।
कैसे हुआ खुलासा?
1 जुलाई को पीपरा थाना क्षेत्र के खैरी जमुनिया बलही देवी के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर उनसे 5 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और चेक आदि लूट लिए थे। इस घटना के बाद, मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी (विशेष जांच दल) टीम का गठन किया गया था।
एसआईटी टीम और जिला सूचना इकाई ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया. इसी के आधार पर पुलिस ने दो दिनों के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया और दो अपराधियों को धर दबोचा।
फरार अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में कुल पांच अपराधियों की पहचान की है। गिरफ्तार किए गए दीपक कुमार और मुनचुन कुमार के अलावा, फरार चल रहे तीन अन्य बदमाशों की पहचान कर ली गई है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
इस सफल छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, थानाध्यक्ष पीपरा अनुज कुमार सिंह, एसआई बबन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, पीएसआई सुधीर कुमार, अंबिका जायसवाल, जिला सूचना इकाई और सशस्त्र बल तथा एसटीएफ की टीम शामिल थी।
लूट की घटना का विवरण
विगत 1 जुलाई को दिन के करीब 10:00 बजे पीपरा कोठी थाना के बड़कुरवा निवासी सीएसपी संचालक अनिरुद्ध कुमार अपनी चार पहिया गाड़ी से जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद अपराधियों ने उनकी गाड़ी से 5 लाख रुपये, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिए थे. पीड़ित के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ।