सड़क संपर्क को लेकर बड़ी सौगात: सिलिगुड़ी लिंक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
केंद्र सरकार ने जलपाईगुड़ी-सिलिगुड़ी लिंक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने स्वीकृति दी है।
चार जिलों को होगा सीधा लाभ
इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बिहार के चार प्रमुख जिलों को सीधा फायदा होगा। यह एक्सप्रेसवे मोतिहारी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी और सहरसा जिलों से होकर गुजरेगा।
कुल लंबाई 555 किलोमीटर से अधिक
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस सड़क की लंबाई 550 किलोमीटर से भी अधिक होगी। इसके निर्माण पर करीब 33,800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
संपर्क और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से भारत-नेपाल के बीच संपर्क बेहतर होगा। साथ ही बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच आवागमन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।