रक्सौल| अनिल कुमार।|
“Motihari Latest News” सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर परिसर में अखिल भारतीय मरवाड़ी सम्मेलन रक्सौल शाखा की नि:शुल्क नेत्र जॉंच शिविर में नेपाल व दिल्ली के चिकित्सक भी शामिल हुए। शिविर में 300 से अधिक मरीजों की नेत्र जांच की गयी। दवाएँ भी मुफ्त वितरित की गयीं।
अधिकतर मरीज आंखों की सामान्य बीमारियों जैसे आंखों का लाल होना, पानी गिरना, कम दिखाई देना, चश्मे की समस्या और मोतियाबिंद से पीड़ित थे। मोतियाबिंद के मरीजों की मुफ्त सर्जरी भी की जाएगी।
रक्सौल शहर के बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रक्सौल शाखा द्वारा गुरुवार को एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे सम्मेलन की अध्यक्षा सोनू काबरा, पूर्व अध्यक्षा वीणा गोयल, सचिव संगीता धानोठिया, डॉ. अमर क्याल (किरण आंख अस्पताल), रचना रूंगटा, सुशीला धानोठिया, सीमा अग्रवाल, शिव कुमार केशान, राजकुमार अग्रवाल, सीताराम गोयल और विमल रूंगटा ने मिलकर किया।

नेत्र विशेषज्ञों का स्वागत और संदेश
किरण आंख अस्पताल से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर क्याल और उनकी टीम का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।
डॉ. क्याल ने बताया-
“आंखें शरीर का बेहद नाजुक और महत्वपूर्ण अंग हैं। इनकी अनदेखी से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए समय-समय पर नेत्र जांच कराना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज की तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण आंखों से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं, लेकिन समय पर इलाज से अंधेपन को रोका जा सकता है।”

नेपाल से आईं महिला चिकित्सक का सम्मान
शिविर में नेपाल के बीरगंज से आईं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नवनीत राज पांडेय को भी महिला सम्मेलन की ओर से अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
डॉ. पांडेय ने महिला सम्मेलन की इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
मरीजों की जांच और सेवाएं
शिविर में 300 से अधिक मरीजों की नेत्र जांच की गई। अधिकतर मरीज आंखों की सामान्य बीमारियों जैसे आंखों का लाल होना, पानी गिरना, कम दिखाई देना, चश्मे की समस्या और मोतियाबिंद से पीड़ित थे।
सभी को उचित सलाह के साथ नि:शुल्क दवाइयाँ भी दी गयीं।
शिविर में किरण आंख अस्पताल की टीम – एंड्रिका (ऑप्टोमेट्रिस्ट), गुड़िया, कविता (कोऑर्डिनेटर), कुमार जी, रूबी, मनदीप और रामबाबू ने विशेष योगदान दिया।
बच्चों की जांच और भविष्य की योजना
सम्मेलन की अध्यक्ष सोनू काबरा ने बताया –
“नर सेवा नारायण सेवा” के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के करीब 100 बच्चों की आंखों की जांच की गयी।
यदि किसी मरीज में मोतियाबिंद पाया गया, तो महिला सम्मेलन की ओर से उसका नि:शुल्क ऑपरेशन किरण आंख अस्पताल में कराया जाएगा।
शिविर को सफल बनाने में सहयोग
इस शिविर को सफल बनाने में महिला सम्मेलन की अनेक सदस्यों और समाजसेवियों ने सहयोग किया, जिनमें सोनू काबरा, वीणा गोयल, संगीता धानोठिया, अनुराधा शर्मा, सुशीला धानोठिया, शिखा रंजन, सुनीता शाह, सीमा अग्रवाल, रचना रूंगटा, सुमन धानोठिया, सारिका अग्रवाल, रेणु रूंगटा, सीताराम गोयल, शिव कुमार केशान, राजकुमार अग्रवाल और विमल रूंगटा प्रमुख रहे।
Raxaul|Doctors from Nepal and Delhi also participated in the free eye check-up camp organized by the All India Marwari Women’s Conference.












