मौक़े पर पर्सा जिला के डीएम गणेश अर्याल, एसपी कुमोद ढुङ्गेल, नेपाल एपीएफ के एसपी राधेश्याम धिमाल, महानगरपालिका के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी अरविंद लाल कर्ण, भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी मनीष दास, और एनएमसी के निदेशक आविद अंसारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नेपाल बॉर्डर रक्सौल से बड़ी खबर, अनिल कुमार की रिपोर्ट।
वीरगंज (नेपाल):
शनिवार को पृथ्वी जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर युनिटी” मैराथन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इम्प्रुविंग वीरगंज क्लब और वीरगंज महानगरपालिका के सहयोग से आयोजित हुआ। मैराथन दौड़ शंकराचार्य गेट से शुरू हुई, जिसमें चार हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मेयर राजेशमान सिंह का संबोधन:
कार्यक्रम में वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने कहा-
“समाज में एकता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। खेलकूद से न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलता है, बल्कि युवाओं को प्रोत्साहन भी मिलता है। वीरगंज महानगरपालिका ऐसे आयोजनों में हमेशा सहयोग देती रहेगी।”
विजेताओं का सम्मान:
मैराथन दौड़ के बाद मेयर राजेशमान सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
प्रमुख उपस्थित व्यक्ति:
इस अवसर पर पर्सा जिला के डीएम गणेश अर्याल, एसपी कुमोद ढुङ्गेल, नेपाल एपीएफ के एसपी राधेश्याम धिमाल, महानगरपालिका के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी अरविंद लाल कर्ण, भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी मनीष दास, और एनएमसी के निदेशक आविद अंसारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
तस्वीर:
पृथ्वी जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित रन फॉर युनिटी मैराथन की झलक।