रक्सौल। अनिल कुमार।
शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के भेलाही पंचायत स्थित शिव शक्ति नगर मुसहरवा में अंतर्राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कानपुर, बनारस, गोरखपुर, हाजीपुर, नेपाल तथा आसपास के क्षेत्रीय पहलवानों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जदयू नेता कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, मदन प्रसाद एवं आयोजक मुखिया सुमन पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दंगल में करीब 50 जोड़ी पहलवानों ने अपनी-अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।
सबसे रोचक मुकाबला बनारस के रामजन्म पहलवान और नेपाल के परसौनी के धनंजय यादव के बीच हुआ। जिसमें रामजन्म ने धनंजय को पटखनी दी।
वहीं, गोरखपुर के अभिषेक पांडेय और संतकबीर नगर के सर्वेश तिवारी के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके अलावा, गोखुला के बेलबनिया के रोहित पहलवान ने गाजीपुर के संजय पहलवान को हराकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
विजेता और उपविजेता पहलवानों को मेला समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जदयू नेता भुवन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में विलुप्त हो रही दंगल प्रतियोगिता को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम भी जरूरी है।
कार्यक्रम का संचालन अनिल पटेल ने किया, जबकि रेफरी की भूमिका हीरा पहलवान ने निभाई। पंचायत की मुखिया सुमन पटेल ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया।
मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रामविनय सिंह, सुनिल कुशवाहा, डॉ. एकलाख अहमद खान, बृजकिशोर चौधरी, विरेंद्र पटेल, रंजीत कुमार, इंद्रजीत पटेल, चंदन पटेल, विनोद महतो, मदन पटेल, सिंगल पहलवान, सद्दाम हुसैन, मो. नबी हसन सहित सैकड़ों की संख्या में दंगल प्रेमी उपस्थित थे।
Wrestlers from India and Nepal Showcase Skills at International Wrestling Competition. “today’s breaking news”
फोटो-दंगल प्रतियोगिता का एक दृश्य,
देश वाणी