Patna| जितेन्द्र कुमार सिन्हा |
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2026 की वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा 02 फरवरी से शुरू होगी, जबकि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से आयोजित की जाएगी।
इंटर परीक्षा 13 फरवरी तक और मैट्रिक परीक्षा 25 फरवरी तक-
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इंटर की परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 25 फरवरी को समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर ही संपन्न की जाएंगी और इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है।
पहली बार बोर्ड परीक्षा में एआई चैटबॉट का प्रयोग–
आनंद किशोर ने यह भी बताया है –
“इस बार बोर्ड परीक्षा में पहली बार एआई चैटबॉट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा से छात्रों को परीक्षा से संबंधित सवालों का जवाब तुरंत और आसानी से मिल सकेगा। चैटबॉट छात्रों की सहायता करेगा ताकि उन्हें परीक्षा में किसी तरह की उलझन का सामना न करना पड़े।”
परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर तैयारी जारी-
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, पर्यवेक्षण, प्रश्नपत्र सुरक्षा और अन्य तकनीकी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
Patna | Bihar School Examination Board Annual Examination–2026:
Intermediate exams from February 02 and Matric exams from February 17.












