Motihari |PRD, East Champaran|
जिले के 3.49 लाख खाताधारकों को मिलेंगे 96.86 करोड़ रुपये-
पूर्वी चम्पारण। वित्त मंत्रालय और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के संयुक्त तत्वावधान में “आपकी पूंजी आपका अधिकार” नामक राष्ट्रीय अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 28 नवंबर 2025 को समाहरणालय पूर्वी चम्पारण परिसर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभागार में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के विभिन्न बैंकों में निष्क्रिय पड़े 3,49,049 खातों में जमा 96.86 करोड़ रुपये की वित्तीय संपत्तियों को उनके असली हकदारों तक पहुँचाना है। यह राशि बैंकों, बीमा कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थाओं में बिना दावे के जमा पड़ी है।
मेहनत की कमाई निष्क्रिय न रहे, सही हकदार तक पहुँचे-
शिविर के माध्यम से अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नागरिकों की मेहनत की कमाई निष्क्रिय न रहे और सही हकदारों तक समय पर पहुँचे। जानकारी दी गई कि यदि किसी बैंक खाते में 10 वर्षों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है और न ही कोई दावा किया गया है, तो यह राशि भारतीय रिज़र्व बैंक को हस्तांतरित हो जाती है। इसी तरह शेयर और म्यूच्यूअल फंड की राशि एसबीआई और आईईपीएफ (IEPF) को ट्रांसफर हो जाती है।
क्या है ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान?
यह राष्ट्रीय पहल वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा प्रमुख नियामक संस्थाओं, जैसे आरबीआई, एसबीआई, और आईआरडीएआई के समन्वय में शुरू की गई है। इसका मुख्य लक्ष्य बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों को उनके वैध धारकों को शीघ्र लौटाना है। साथ ही, यह अभियान लोगों में निष्क्रिय धन के प्रति जागरूकता बढ़ाना, पारदर्शी और समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करना, केवाईसी (KYC) को अद्यतन करना, खाता सक्रिय रखना और उचित नामांकन जैसी अच्छी वित्तीय आदतों को बढ़ावा देना भी चाहता है।
दावा प्रक्रिया हुई आसान-
एल.डी.एम. (Leading District Manager) राजेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान के तहत आयोजित शिविर में सभी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के अधिकारी नागरिकों को उनकी वित्तीय संस्थानों में जमा राशि, बीमा पॉलिसी, लाभांश, शेयर और म्यूच्यूअल फंड का पता लगाने और उन पर आसानी से दावा करने में मदद करेंगे। इसके लिए दावा करने की प्रक्रिया को काफी सहज और सरल बनाया गया है।
Motihari | ‘Aapki Poonji Aapka Adhikar’ (Your Capital, Your Right) Campaign: Camp in East Champaran to refund money from inactive accounts.
Motihari Your Capital, Your Right Campaign: Camp in East Champaran to refund money from inactive accounts.












