spot_img
Saturday, January 10, 2026
Homeबिहारमोतिहारीशीध्र रजिस्ट्रेशन कराएं : भारत विकास परिषद 14 दिसम्बर को 60 लोगों...

शीध्र रजिस्ट्रेशन कराएं : भारत विकास परिषद 14 दिसम्बर को 60 लोगों को लगाएगा निःशुल्क कृत्रिम अंग

-

Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार|

मुजफ्फरपुर में लगेगा विशेष सेवा शिविर-

भारत विकास परिषद (उत्तर बिहार प्रांत – पूर्वी क्षेत्र) दिव्यांगजनों के जीवन में नया कदम बढ़ाने के लिए एक बड़ी पहल कर रहा है। संगठन ने भारत विकास परिषद दिव्यांग न्यास, पुणे के सहयोग से आगामी 14 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर स्थित एलएस कॉलेज हेल्थ सेंटर में एक विशेष दिव्यांग सेवा शिविर आयोजित करने की घोषणा की है। इस शिविर में 60 दिव्यांगजनों को निःशुल्क अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ-पाँव और पोलियो कैलिपर प्रदान किए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू: ‘पहले आओ, पहले पाओ’ का नियम-

प्रांतीय महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया-

“यह कार्यक्रम उन लोगों को हौसला और हिम्मत देगा जिन्होंने किसी हादसे, जन्मजात विकृति या गंभीर बीमारी के कारण अपने अंग गँवा दिए हैं।”

उन्होंने सभी इच्छुक दिव्यांग बंधुओं से अपील की है कि वे अतिशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, क्योंकि –

'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर कुल 60 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। यदि रजिस्ट्रेशन की संख्या 60 से अधिक होती है, तो शेष नामों को अगले शिविर के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।

सेवा और सहयोग परिषद का मुख्य उद्देश्य-

परिषद का लक्ष्य देश के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए चेतना जागृत करना है। इसके उद्देश्यों में दीन-असहायजनों की सहायता करना, बच्चों में संस्कार और महिलाओं में स्वावलंबन हेतु प्रशिक्षण देना प्रमुख हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विमल किशोर उप्पल हैं, जिनके संयोजन में रक्सौल शाखा समेत उत्तर बिहार प्रांत की सभी शाखाएँ मानवता को समर्पित इस कार्य में भागीदारी करेंगी। परिषद दीर्घकाल में “दिव्यांग केन्द्र” स्थापित करने की दिशा में भी प्रयासरत है।

लाभार्थी अतिशीघ्र कराएं रजिस्ट्रेशन-

भारत विकास परिषद, शाखा रक्सौल के रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि परिषद का उद्देश्य सेवा और सहयोग के माध्यम से ऐसे लाभार्थियों के जीवन को उज्जवल बनाना है, ताकि वे भारी वजन उठा सकें, लिख सकें, खाना खा सकें और आराम से चल सकें। जो दिव्यांग व्यक्ति इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अपना

रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराने के लिए इन संपर्क सूत्रों पर शीघ्र संपर्क करें: 9431403579, 9431238455, 8789141512, 9708011702।

Motihari | Raxaul | Register quickly: Bharat Vikas Parishad will provide free artificial limbs to 60 people on December 14th.

Motihari Raxaul Bharat Vikas Parishad will provide, free artificial limbs, to 60 people, on December 14th,

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts