spot_img
Sunday, January 11, 2026
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल : युवतियों के लिए एसएसबी ने शुरू किया 20 दिवसीय ब्यूटीशियन...

रक्सौल : युवतियों के लिए एसएसबी ने शुरू किया 20 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण

-

Motihari | रक्सौल |अनिल कुमार |

47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रक्सौल के समवाय मुख्यालय, सिकटा में सोमवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 दिनों के ब्यूटीशियन प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत की गयी। इस विशेष आयोजन का उद्घाटन द्वितीय कमान अधिकारी व कार्यवाहक कमांडेंट संजय रावत ने पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

आत्मनिर्भरता की दिशा में पहल-

इस प्रशिक्षण में हरिपुर गांव (वाइब्रेंट विलेज) की 15 युवतियों एवं महिलाओं को चुना गया है। यह बीस दिवसीय कार्यक्रम उन्हें स्वरोजगार के लिए आवश्यक ब्यूटीशियन कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भरता की राह खोलने वाला माना जा रहा है।

महिला सशक्तीकरण की मिसाल-

श्री रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि नागरिक कल्याण अभियान महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में उम्दा प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये महिलाएँ घरेलू स्तर पर व्यवसाय शुरू कर स्वयं के साथ अपने परिवार की भी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती हैं।

सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा-

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं के लिए शुरू की गई इस पहल की भरपूर सराहना की और इसे समाज में बदलाव तथा प्रेरणा का माध्यम करार दिया। उप कमांडेंट दीपक कृष्ण, सहायक कमांडेंट उत्तम कुमार घोष, सरिता एनजीओ के संचालक शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशिक्षणकर्ता कृति कुमारी तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

स्थानीय सहयोग और उत्साह-

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजन चौरसिया, वार्ड सदस्य सोनू कुमार, रूप नारायण पटेल, जहाँगीर आलम समेत अनेक स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए। हरिपुर गाँव के निवासी राजकुमार ने भी आयोजन में उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई।

एसएसबी की सक्रिय भूमिका-

इस आयोजन को सफल बनाने में एसएसबी के जवानों ने भी महत्वपूर्ण और सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं, गाँव के लोगों ने भी इस श्रमशक्ति विकास कार्यक्रम का हर्षपूर्वक स्वागत किया और कहा कि इससे क्षेत्र की महिलाएं अपने पाँव पर खड़ा होने की प्रेरणा पाएंगी।

फोटो, वीडियो –

हरिपुर की 15 युवतियों के लिए एसएसबी के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय उत्साह साफ देखा गया, और यह पहल भविष्य में महिला आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बनेगी।

Motihari Raxaul The 47th SSB (Sashastra Seema Bal / Armed Border Force) started a 20-day beautician training for 15 young women of Haripur.

Motihari | Raxaul | The 47th SSB (Sashastra Seema Bal / Armed Border Force) started a 20-day beautician training for 15 young women of Haripur.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts