SHABD,PRATAPGARH,BULANDSAHAR, November 17,
बुलंदशहर और प्रतापगढ़ में देर रात पुलिस मुठभेड़, छह अपराधी गिरफ्तार-
बुलंदशहर में मुठभेड़: चार अपराधी दबोचे गए–
उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार देर रात बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह घटना कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कसेरु कट के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुई।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर ही गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। अन्य दो को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मौके से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल, दो मोटरसाइकिल और कई कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में की गई।
(बाइट: पूर्णिमा सिंह, सीओ खुर्जा)
[वीडियो लिंक: https://x.com/i/status/1990223525140140079]
प्रतापगढ़ में भी एनकाउंटर: दो शातिर गिरफ्तार–
प्रतापगढ़ जिले के कोडोर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच नहर के पास मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने आदित्य और दीपक नामक दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी उत्तराखंड के लखनपुर निवासी हैं और इन पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये दोनों ट्रेन और बस में यात्रा करने वाले निर्दोष यात्रियों को निशाना बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
(बाइट: शैलेंद्र लाल, एएसपी प्रतापगढ़)
[वीडियो लिंक: https://x.com/i/status/1990224626568581443]
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी–
मुठभेड़ के बाद सभी घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत सुधरने पर पुलिस इन्हें जेल भेजेगी। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है और संबंधित थानों में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Encounter/Shootout in UP’s Bulandshahr and Pratapgarh, six criminals arrested. The police will finish/deal decisively with anyone who commits a crime. SHABD,PRATAPGARH,BULANDSAHAR, November 17,












