टाटा की एक एसयूवी जिसकी चर्चा काफी दिनों से चल रही है अब लॉन्च के लिए तैयार है। 25 नवम्बर को बाजार में आ रही है सीएरा, यह एसयूवी करीब दो दशक पहले भी मार्केट में आई थी और कई माइनों में सफल भी थी। यहीं वजह है कि आज ग्राहकों में इसकी री-लॉन्च को लेकर काफी चर्चा भी है। इसमें सेगमेंट से ज्यादा फचर्स दी गई है। सेगमेंट में सबसे बड़ी पैनारोमिक सनररूफ है, ट्रिपल स्क्रीन जैसे फीचर्स हैं। अब से पहले इतना बड़ा सनरूफ और इतनी बड़ी स्क्रीन देखने काे नहीं मिली। यही वजह है कि इस एसयूवी के लिए उत्सुक्ता है।
1.5 L का नया पेट्रोल इंजन
टाला मोर्टर्स के प्राइवेट कार सेकमेंट में इंजन ऑप्शन काफी कम है, यही कुछ वजह थी कि इसका असर टाटा लाइनउप की सबसे बेहतरीन कार हैरियर और सफारी पर पड़ा। इन फ्लैगशिप कार की सेल्स काफी कम देखी गई। हालांकि लगातार बाजार में डटे रहने की वजह से इन कार सेल्स में काफी सुधार भी देखने को मिला लेकिन ग्राहकों को पेट्रोल इंजन की कमी जरूर महसूस हयी। टाटा मोटर्स को भी इसका अंदेशा हो गया था, और वे लगातार नया और बड़ा पेट्रोल इंजन पर काम कर रहे थे।

हम सब ने देखा है कि टाटा मोटर्स के पास एक मात्र 1.2 लीटर का रेवोट्रोन इंजन है जिसकी बदौलत टाटा की इन्ट्री लेवल कार टीआगो, पंच, B सेगमेंट – अल्ट्रोज और कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन, कर्व सड़कों पर दौड़ रही है। इसी इंजन में टर्बो लगाकर नेक्सॉन को पावरफुल बनाया गया, जो इसी इंजन से डबल टाॅर्क निकाल पाती है, अब जरूरत थी बड़े इंजन की क्योंकि कर्व तक वहीं पुराने इंजन से काम चला लिया गया।
लेकिन न्यू लाइनअप सीएरा जैसी एसयूवी को एक बहतरीन इंजन चाहिए था। इसी आवश्यक्ता को पूरा करने के लिए अब नई इंजन मार्केट में पेश होने जा रही है। ये इंजन अब 4 सीलेंडर के साथ आएगी और 1500 cc की दमदार कैपेसीटि दी जाएगी।
फिलहाल न्यू इंजन के स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी नहीं है लेकिन इतना तो तय है कि इसमें टर्बो इंजन ऑपशन भी दिया जाएगा और उम्मीद है कि ये इंजन सफल होगी। अब इस इंजन के आ जाने से टाटा के सेल्स में भी वृद्धी देखी जा सकती है। सीएरा भी सल्स में अच्छा कर सकती है। वहीं सफारी और हैरियर में इस इंजन के लग जाने से सेल्स में डबल का इजाफा भी देखा जा सकेगा।
एक्सटेरियर व इंटेरियर डिजाइन

एक्सटेरियर डिजाइन में सीएरा पहले से ही बहुचर्चित है, क्योंकी कहीं न कहीं पुराने सीएरा से कुछ कॉन्सेप्ट लिया गया है। बहुत हद तक पुराने डिजाइन को रिटेन भी किया गया है। नई सीएरे के साइड लुक्स को देखें तो आपकों पुरानी वाली सीएरा की झलक जरूर दिख जाएगी। लुक्स तो सब्जेक्टिव है लेकिन ज्यादातर लोगो को यह कॉन्सेप्ट पसंद आएगी।
किससे है मुकाबला
फिलहाल इसके लॉन्च में अभी भी कुछ दिन शेष है लेकिन इस एसयूवी की साइज, पावट्रेन देखकर इसका सीधा मुबला क्रेटा से बताया जा रहा है। इसी से सेगमेंट में सेल्टॉस भी आती।आम तौर पर क्रेटा टॉप 10 की सेल्स एचिव कर पाती है, और काफी समय से इसका कोई मुकाबला भी नही रहा। क्रेटा में 1.5 लीटर को पेट्रोल, व डीजल इंजन आता है, और इसके डीजल इंजन को ग्राहक खूब प्यार देते हैं।और दे भी क्यों ना यह सबसे साइलेंट सीआरडीआई डीजल इंजन मानी जाता है, और इसका परफॉरमेंस भी बहुत दमदार है। सीएरा का सीधा टक्कर क्रेटा से होने जा रहा है जहाँ इसमें डीजल ऑप्शन में वहीं नेक्सॉन वाला इंजन दिया जाएगा जो की ज्यादा पावर के साथ री-ट्यून किया जाएगा।












