SHABD,Delhi, November 15,
कोलकाता के बड़ाबाजार क्षेत्र में आज सुबह एक गंभीर अग्निकांड हुआ। एजरा स्ट्रीट स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग देखते ही देखते फैल गयी और आसपास की कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया।
Story Line : नवंबर 15, नई दिल्ली:
कोलकाता के बड़ाबाजार क्षेत्र में आज सुबह एक गंभीर अग्निकांड हुआ। एजरा स्ट्रीट स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग देखते ही देखते फैल गई और आसपास की कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसमान में काले धुएँ का घना गुबार दिखाई देने लगा।
घनी आबादी वाले इस इलाके में दमकल विभाग की 17 गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अग्निशमन सेवा के डीजी रणवीर कुमार के अनुसार,
“आग पर शुरुआती स्तर पर ही काफी हद तक काबू पा लिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।”
Kolkata| Massive fire in Burrabazar, 17 fire tenders present at the scene SHABD,Delhi, November 15,












