अनिल कुमार की रिपोर्ट।
Motihari today News रक्सौल शहर के आईसीपी बाइपास रोड पर मंगलवार को एक खाली तेल टैंकर पलट गया। यह टैंकर नेपाल से भारत में तेल लेने के लिए रक्सौल में प्रवेश किया था, तभी यह हादसा हुआ।
घटना के बाद चालक और उपचालक मौके से फरार हो गए। टैंकर पलटने से सड़क पर जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि, टैंकर पलटने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर नेपाल के आईसीपी से भारतीय सीमा में तेल लेने जा रहा था। सूचना मिलने पर हरैया थाना प्रभारी अंजन कुमार मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से टैंकर को सीधा कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच जारी है।
फोटो: पलटा हुआ खाली तेल टैंकर।