SHABD,New Delhi, November 11,
नई दिल्ली | CEC ज्ञानेश कुमार ने 2025 बिहार चुनावों को ऐतिहासिक बताया, उन्होंने कहा—7.5 करोड़ मतदाताओं ने भाग लिया और SIR प्रक्रिया में एक भी अपील दर्ज नहीं हुई।
Story Line : नवंबर 11, नई दिल्ली:
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने 2025 बिहार विधानसभा चुनावों को “ऐतिहासिक” बताया। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान 7.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के लगभग 1.76 लाख बूथ-स्तरीय एजेंटों और जमीनी स्तर के चुनावकर्मियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। ज्ञानेश कुमार ने चुनावकर्मियों के पारदर्शी और अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के 38 जिलाधिकारियों में से किसी को भी SIR प्रक्रिया को लेकर एक भी अपील प्राप्त नहीं हुई।
(File Photo: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार )
New Delhi | Bihar Assembly Election 2025 was historic: CEC Gyanesh Kumar.












