spot_img
Tuesday, December 3, 2024
spot_img
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल सूर्य मंदिर घाट, व्रतियों के लिए सजधज कर तैयार, रिपुराज एग्रो...

रक्सौल सूर्य मंदिर घाट, व्रतियों के लिए सजधज कर तैयार, रिपुराज एग्रो ने किया सहयोग 

-

रक्सौल से अनिल कुमार।

नेपाल बोर्डर रक्सौल स्थित ऐतिहासिक धरोहर सूर्य मंदिर घाट, छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सजधज कर लगभग तैयार है। 

रक्सौल थाना के पास स्थित सूर्य मंदिर घाट की तैयारी। फोटोदेश वाणी।

रिपुराज एग्रो प्रा.लि. ने किया सहयोग

सूर्य मंदिर समिति के सचिव शम्भु प्रसाद चौरसिया और मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर सूर्य मंदिर समिति द्वारा रिपूराज एग्रो प्रा.लि. के सहयोग से सूर्य मंदिर परिसर, घाट, एवं तालाब की पूरी सफाई का कार्य संपन्न कर लिया गया है।

व्रतियों की सुविधा को प्राथमिकता-

व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए घाट पर सफाई, आकर्षक पुष्प सज्जा, और विद्युत सज्जा का कार्य अंतिम चरण में है। 

स्वच्छता के प्रति जागरूकता, सेल्फ़ी प्वाइंट भी-

इसके अलावा, स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पंडाल में एक सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया है। साथ ही, श्रद्धालुओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क और माइकिंग की व्यवस्था भी की गई है।

पुलिस और प्रशासन की निगरानी- 

इस तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएसपी धीरेंद्र कुमार और रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने समिति द्वारा घाट पर की गई सजावट और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने समिति के सदस्यों के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। 

समिति के सदस्यों का सहयोग-

इस मौके पर आलोक कुमार श्रीवास्तव, पवन किशोर कुशवाहा, राजू कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Raxaul Surya Mandir Ghat Decorated and Ready for Devotees, with Support from Ripuraj Agro. Photo- DeshVani 

फोटो: रक्सौल थाना के समीप स्थित सूर्य मंदिर घाट की तैयारी।”देश वाणी पर सांस्कृतिक सटीक जानकारी आज की ताजा खबरें”

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts