रक्सौल बाजार में मची हलचल, लोगों में फैली जिज्ञासा
रक्सौल।अनिल कुमार।
नगर परिषद क्षेत्र के मयूर गली में शुक्रवार की अहले सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक स्थानीय दुकानदार को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास के बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं।
अचानक की गई एसटीएफ की कार्रवाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसटीएफ की यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय और अचानक थी। टीम सुबह-सुबह मौके पर पहुंची और बिना किसी पूर्व सूचना के संदिग्ध दुकानदार को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम उसे मयूर गली स्थित दुकान से पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
पिछले आयकर छापे से जोड़ी जा रही कड़ियाँ
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यह वही व्यक्ति है जिसके हाड़ी बाजार स्थित आवास पर करीब एक वर्ष पूर्व आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। अब दोबारा एसटीएफ की कार्रवाई ने बाजार में नई जिज्ञासा और अटकलों को जन्म दे दिया है। कुछ लोग इस घटना को पूर्व छापे से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे चुनावी माहौल से संबंधित बता रहे हैं।
प्रशासन ने साधी चुप्पी, एसडीपीओ ने की पुष्टि
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। जब अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी टिप्पणी से इंकार कर दिया। हालांकि, एसडीपीओ मनीष आनंद ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
बाजार में बनी रही दिनभर चर्चा का विषय
दिनभर रक्सौल बाजार में यह गिरफ्तारी चर्चा का प्रमुख विषय बनी रही। स्थानीय व्यापारियों और बुद्धिजीवियों ने कहा कि जब तक प्रशासन इस मामले पर स्पष्ट बयान जारी नहीं करता, तब तक अफवाहों का बाजार गर्म रहेगा। लोग इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि आखिर एसटीएफ को इस व्यक्ति पर क्या संदेह था और जांच के बाद क्या तथ्य सामने आएंगे।
पूरे नगर में बनी उत्सुकता की स्थिति
फिलहाल, यह गिरफ्तारी मयूर गली से लेकर पूरे नगर क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सभी की निगाहें अब एसटीएफ की आगामी कार्रवाई और आधिकारिक खुलासे पर टिकी हैं।
फोटो, वीडियो – मयूर गली में एसटीएफ की कार्रवाई के बाद लोगों में फैली हलचल
Motihari | Raxaul | Arrest of a suspect shopkeeper from Mayur Gali; STF engaged in questioning
Motihari Raxaul Arrest suspect shopkeeper Mayur Gali STF engaged in questioning