रक्सौल। अनिल कुमार।
भारत-नेपाल सीमा से सटे रक्सौल शहर में शुक्रवार रात से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण नगर परिषद क्षेत्र की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गयी हैं। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर जाने से लोगों की आवाजाही ठप हो गयी है।
तेज हवा के कारण अनुमंडल के ग्रामीण इलाके में कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने व कच्चे मकानों की क्षति की खबरें आ रही हैं।
कौड़ीहार चौक पर पेड़ गिरा-
शहर के ही कौड़ीहार चौक पर विशाल पेड़ गिर गया है। इससे किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई है। जबकि यातायात बाधित हो गया है।
नगर की सड़कों पर घुटनों तक पानी, दफ्तरों में घुसा वर्षा जल–
थाना चौक, मस्जिद चौक, अनुमंडलीय अस्पताल चौक, मछली बाजार, चावल बाजार, सब्जी बाजार, बैंक रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, नागा रोड, काली मंदिर रोड, गंगा प्रसाद गली रोड, आश्रम रोड, सुंदरपुर, डंकन अस्पताल और नेपाली स्टेशन दलित बस्ती जैसे अधिकांश इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है।
नालियों के उफान के कारण कई सड़कों ने नालों का रूप ले लिया है। यहां तक कि अनुमंडल कार्यालय परिसर में भी पानी घुस गया, जिससे सरकारी कार्य बाधित रहे।
बाजार बंद, स्कूलों में छुट्टी, यातायात प्रभावित–
लगातार बारिश के कारण शुक्रवार को बाजारों की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। निजी स्कूल प्रबंधन ने भी हालात को देखते हुए शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया।
शहर की सड़कों पर बड़ी और छोटी दोनों तरह की गाड़ियों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम रही। जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ ने पैदल यात्रियों के लिए हालात और मुश्किल बना दिए।
लोगों ने नगर परिषद की निकासी व्यवस्था पर उठाए सवाल–
स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद की जलनिकासी व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मामूली बारिश में ही शहर की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं और घंटों तक पानी निकासी नहीं हो पाती।
लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन और नगर परिषद की लापरवाही से हर बार बारिश में शहर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र जैसा बन जाता है।
मौसम विभाग ने जतायी और तेज़ बारिश की आशंका–
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। अगले कुछ दिनों में और तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है।
नगरवासियों का कहना है कि यदि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है।
फोटो/वीडियो : सीमावर्ती रक्सौल में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें जलमग्न, बाजार बंद
Motihari | Raxaul | Heavy Rain Disrupts Life in Nepal Border Town Raxaul, Streets Flooded and Markets Closed.