SHABD,New Delhi, September 25,
Synopsis : पाली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुटीर उद्योगों का दौरा किया और कुल्हड़ निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रेलवे अब पाली में बने परंपरागत कुल्हड़ का उपयोग करेगा।
सितंबर 25, नई दिल्ली:
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान के पाली जिले में लघु उद्योग भारती संगठन की कामकाजी महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने इन महिलाओं से कुटीर उद्योगों से जुड़ी जानकारी ली और उनके काम की सराहना की।
रेल मंत्री ने पाली में कुल्हड़ बनाने वाले कुटीर उद्योग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रेलवे में अब पाली में बने परंपरागत कुल्हड़ का प्रयोग किया जाएगा।
अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ कुल्हड़ में चाय पी और जनता को भी यही संदेश दिया।
Now, locally-made earthen cups, (kulhads) will be used in the railways, and artisans from Pali will benefit SHABD,New Delhi, September 25,
locally-made earthen cups, kulhads will be used, in the railways, and artisans from Pali, will benefit SHABD,New Delhi, September 25,












