भाजपा द्वारा आयोजित व्यापारी एवं उद्यमी सम्मेलन
रक्सौल से अनिल कुमार|
शहर के रामजी सिंह चौक स्थित माड़वाडी पंचायती मंदिर के सभागार में भारतीय जनता पार्टी की ओर से व्यापारी एवं उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कन्हैया सराफ ने की, जबकि संचालन वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र साह उर्फ बप्पी साह ने किया।
जीएसटी दरों में कमी की दी जानकारी
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ ने व्यापारियों और उद्यमियों को बताया कि आगामी 22 सितंबर से जीएसटी की नई व्यवस्था लागू होने जा रही है, जिससे आम व्यापारियों और ग्राहकों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब जब भी लोग कोई सामान खरीदेंगे, तो उस पर जीएसटी पहले की तुलना में कम लगेगा।
स्थानीय व्यापारी और गणमान्यजन रहे मौजूद
सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में प्रेमचन्द कुशवाहा, सुरेश कुमार उर्फ मंटू गुप्ता, सीमा गुप्ता, कमलेश कुमार, सुरेन्द्र दास, राजनीश प्रियदर्शी, सुशील कुमार, प्रेम गुप्ता और राजकिशोर ठाकुर के नाम उल्लेखनीय रहे।
सम्मेलन का उद्देश्य
भाजपा का यह सम्मेलन स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों को नई जीएसटी व्यवस्था के बारे में जागरूक करने तथा उन्हें आर्थिक रूप से अधिक मजबूत बनाने की दिशा में जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया।
फोटो, वीडियो – भाजपा द्वारा आयोजित व्यापारी एवं उद्यमी सम्मेलन
Motihari, Raxaul, BJP Organises, Traders and Entrepreneurs, Conference,
Sources