भीगे पंडाल में उमड़ा जनसैलाब-
रक्सौल (अनिल कुमार)। हरैया स्थित आईसीपी रोड किनारे मंगलवार को एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। बारिश से पंडाल पानी से लबालब भरा हुआ था, कुर्सियां भी पूरी तरह भीग चुकी थीं और लगभग छह इंच पानी जमा था। इसके बावजूद महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ पंडाल से लेकर सड़क तक उमड़ पड़ी।
सम्मेलन का संचालन और अतिथि-
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने की जबकि मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री अजय पटेल ने किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम चंपारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल, जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, लालगंज विधायक संजय सिंह, पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, रालोमा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, हम पार्टी के श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के. दत्ता, रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पांडेय, लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार पांडेय उर्फ लोहा पांडे, लोजपा (आर) के जिला अध्यक्ष राजदेव पासवान सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बारिश और कीचड़ की परवाह किए बिना सभी अतिथियों ने अपनी गाड़ियों से उतरकर करीब तीन सौ फीट पैदल चलकर मंच तक पहुंच बनाई।
सांसद डॉ. संजय जायसवाल का संबोधन-
सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जनता ने विषम परिस्थितियों में भी पंडाल भरकर एनडीए को अपनी ताकत दिखाई है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई चर्चा के बाद छात्र शिक्षा ऋण पर ब्याज माफ करने का निर्णय लिया गया है, जो शिक्षा जगत में एक ऐतिहासिक कदम है। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी प्रावधान किया गया है।
रक्सौल के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले यहां से सिर्फ दो ट्रेनें चलती थीं, अब कई प्रमुख शहरों के लिए रेल सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। इंडियन ऑयल का डिपो छपरा स्थानांतरित कर दिया गया है जिससे रक्सौल स्टेशन का विस्तार जल्द होगा। उन्होंने आईटी संस्थानों और जल्द चालू होने वाले एयरपोर्ट का भी जिक्र किया।
लोजपा (आर) के नेताओं की अपील-
लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार पांडेय उर्फ लोहा पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गांव, टोला और कस्बों तक पहुंचाया जाए और जनता को एनडीए के समर्थन में मतदान के लिए जागरूक किया जाए।
उन्होंने दावा किया कि चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा (आर) पूरी निष्ठा के साथ एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेगी।
कार्यकर्ताओं का उत्साह और समापन-
सम्मेलन में राजेंद्र पटेल, गुड्डू सिंह, मनीष दूबे, लालबाबू सिंह, ई. जितेंद्र कुमार, राजकिशोर राय ‘भगत जी’, सन्नी पटेल, प्रदीप सर्राफ, सीमा गुप्ता, मंटू गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अंत में “जय हिंद, जय भारत, जय एनडीए और जय चिराग” के नारों के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ।
Motihari |Raxaul | Heavy participation of workers despite rain and mud at the NDA workers’ conference.