SHABD,पटना सिटी, September 13,
पटना सिटी में दुर्गापूजा की तैयारियां शुरू, मनोरंजन क्लब नेल पॉलिश के ढक्कनों से बना रहा पंडाल और द्वार, कोलकाता से आए मूर्तिकार बना रहे सुंदर प्रतिमा।
13 सितंबर , पटना सिटी (पटना , बिहार) :
पटना सिटी की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियां इस वर्ष की पूजा के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। कहीं मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं, तो कहीं पंडाल और द्वार को आकर्षक बनाने के लिए नए-नए नवाचार अपनाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में चैलिटाल स्थित मनोरंजन क्लब द्वारा इस वर्ष अनूठी पहल करते हुए नेल पॉलिश के डब्बों और ढक्कनों से राजस्थानी शैली में भव्य मुख्य द्वार और पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।
क्लब के सचिव अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब हर वर्ष किसी न किसी विशेष वस्तु का उपयोग कर रचनात्मक तरीके से पंडाल और द्वार का निर्माण करता है। इस वर्ष का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और रचनात्मकता दोनों का संगम है।
साथ ही, कोलकाता से आए पाल बंधु अत्यंत आकर्षक और कलात्मक दुर्गा प्रतिमा तैयार कर रहे हैं, जिसे लेकर भक्तों में काफी उत्साह है।
बाइट – विजय कुमार,सचिव,मनोरंजन क्लब,चैलिटाल,पटना सिटी
Caption :
पटना सिटी में दुर्गापूजा की तैयारियां शुरू, मनोरंजन क्लब नेल पॉलिश के ढक्कनों से बना रहा पंडाल और द्वार, कोलकाता से आए मूर्तिकार बना रहे सुंदर प्रतिमा।
Patna An attractive pandal and gate will be made from nail polish caps for Durga Puja.












