SHABD,शिवसागर, August 31,
सासाराम में शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में फायरिंग, जोखन साह की मौत, दो घायल। ग्रामीणों ने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। रंजिश की आशंका, जांच जारी।
31 अगस्त , सासाराम (रोहतास, बिहार) :
सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदवा गांव में रविवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना में जोखन साह नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमलेश पासवान और अनिल नामक दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमलेश पासवान अपने खेत से लौट रहे थे। उनके साथ जोखन साह और अनिल भी थे। तभी बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कमलेश पासवान को पीठ में गोली लगी, जबकि बीच-बचाव के प्रयास में जोखन साह को सीने में गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, अनिल को बांह में छर्रा लगा, जिससे वह भी घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए गोलीबारी कर रहे दो हमलावरों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घायल हमलावरों को भी इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है।
घायलों में कमलेश पासवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है। अनिल को भी प्राथमिक उपचार दिया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि घटनास्थल से अपराधियों की एक बाइक भी बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
इस स्टोरी फोल्डर में :
बाइट – अनिल (प्रत्यक्षदर्शी)
बाइट – दिलीप कुमार (SDPO-1)
बाइट – रौशन कुमार S P रोहतास
Caption :
सासाराम के चंदवा गांव में फायरिंग, जोखन साह की मौत, दो घायल। ग्रामीणों ने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। रंजिश की आशंका, जांच जारी।
Rohtas| Shivsagar| Firing in Chandwa village, one dead, two injured SHABD,शिवसागर, August 31,