रक्सौल।अनिल कुमार।
रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। जनसुराज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल को रक्सौल विधानसभा से अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 निवासी धूरेन्द्र कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया है।

चार दशक से समाजसेवा में सक्रिय–
कपिलदेव प्रसाद पिछले 42 वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। वे दो बार मुखिया रह चुके हैं, जबकि उनकी पत्नी वर्तमान में भेलाही पंचायत की मुखिया हैं।
जेडीयू में निभाई अहम जिम्मेदारियां–
पूर्व में जनता दल (यू) के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने के दौरान उन्होंने जिला अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभायी। पार्टी के प्रति सक्रिय योगदान के बावजूद विधानसभा टिकट से बार-बार वंचित रहना उन्हें खलता रहा। इसी कारण उन्होंने इस बार जनसुराज पार्टी का दामन थामते हुए नई राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की।
जनसंपर्क से मजबूत कर रहे पार्टी आधार–
जनसुराज से जुड़ने के बाद से कपिलदेव प्रसाद लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वे रक्सौल क्षेत्र में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में धूरेन्द्र कुमार–
इधर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 निवासी धूरेन्द्र कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने बताया कि वे 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में उनके साथ मौजूद रहेगी।
जनता के सहयोग से विकास का संकल्प–
धूरेन्द्र कुमार ने कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ रहे हैं। जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा-
“यदि मैं चुनाव जीतता हूं तो रक्सौल विधानसभा को भारत के मानचित्र पर एक नंबर पर लाने का काम करूंगा।”
फोटो: जनसुराज के उम्मीदवार बने कपिलदेव प्रसाद
वीडियो: निर्दलीय प्रत्याशी धूरेन्द्र कुमार का बयान
Motihari |Raxaul| Jan Suraaj candidates Kapil Dev Prasad and Dhurendra Kumar will also contest the election as independents from Raxaul.