रक्सौल। अनिल कुमार।
पूर्व मध्य रेलवे रक्सौल से दरभंगा होते हुए जयनगर तक नयी सवारी गाड़ी चलाने जा रहा है। यह ट्रेन आगामी 26 जनवरी से ट्रेन संख्या 75216 के रूप में शाम 7:35 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी। यह घोड़ासहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, सकरी, पंडौल, मधुबनी और राजनगर स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 3:10 बजे जयनगर पहुंचेगी।
ट्रेन टाइम टेबल-
जयनगर से वापसी में ट्रेन संख्या 75215 के रूप में यह सुबह 3:35 बजे रवाना होकर सुबह 10:20 बजे रक्सौल पहुंचेगी। पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, 25 जनवरी को शाम 6:40 बजे उद्घाटन स्पेशल रैक के रूप में इसका परिचालन होगा, जिसके लिए रक्सौल स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
यह ट्रेन भारत और नेपाल के नागरिकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। विशेष रूप से, रक्सौल से जनकपुर धाम तक यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे काफी सुविधा मिलेगी।
Traveling the people of Nepal and India Made Easier: New Passenger Train Introduced from Raxaul via Darbhanga to Jaynagar