निगरानी विभाग की टीम ने मधुबनी जिले के उद्योग विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मचारी एमएसएमई (MSME) योजना के अंतर्गत उद्योग मित्र के पद पर कार्यरत था।
27 अगस्त, मधुबनी (मधुबनी, बिहार):
निगरानी विभाग की टीम ने मधुबनी जिले के उद्योग विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मचारी एमएसएमई (MSME) योजना के अंतर्गत उद्योग मित्र के पद पर कार्यरत था।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया
“साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया निवासी सुशील यादव ने दिनांक 20 अगस्त को पटना स्थित निगरानी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी।”
“शिकायत में आरोप था कि मधुबनी जिला उद्योग केंद्र के कर्मचारी मोहम्मद मुसाहिद खां ने लघु उद्योग ऋण की तीसरी किस्त (₹50,000) निर्गत करने के एवज में ₹15,000 की रिश्वत की मांग की है।”
शिकायत की जांच के लिए निगरानी टीम ने बुधवार को मधुबनी में जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार, जैसे ही आरोपी कर्मचारी ने शिकायतकर्ता से ₹15,000 की रिश्वत ली, निगरानी टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के समय निगरानी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत, इंस्पेक्टर नीरज कुमार पंजियार, शशि भूषण, और पुलिस उपाधीक्षक वासिद अहमद शामिल थे।
Madhubni | Vigilance Team Arrests Udyog Mitra in Madhubani for Taking ₹15,000 Bribe